Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022 राजस्थान सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करवाई जा रही है। इसके लिए सरकार राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना 2022 के तहत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है। इस योजना के जरिए प्रतिवर्ष मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करवाई जाती है। इस योजना के जरिए लोगों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आर्थिक सहायता राशि सरकार के द्वारा दी जा रही है। सरकार ने इस योजना के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 2022 के बीच निर्धारित किया गया है। इसकी जानकारी सरकार के द्वारा 16 जून 2022 को दी गई है। सरकार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आप राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 में आवेदन 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 (Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022) के बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
Eligibility -
- राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए कई प्रकार से मापदंड निर्धारित किया गया है। उस मापदंड का सही तरीके से जो अनुपालन करेगा उसी को छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 एलिजिबल क्राइटेरिया कुछ इस प्रकार से है।
- आवेदन करने वाला विद्यार्थी राजस्थान का स्थाई निवासी होना जरूरी है। आवेदन करने वाले विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 500000 से कम होना जरूरी है। आवेदन करने वाले विद्यार्थी के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। आवेदन करने वाला विद्यार्थी बीपीएल वर्ग से संबंधित होना जरूरी है आवेदन करने वाले विद्यार्थी की उम्र 17 वर्ष होना जरूरी है।
राजस्थान सरकार के द्वारा जारी की गई इस योजना के माध्यम से आपको सबसे पहले अपने आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा। जैसे ही आप आवेदन फॉर्म जमा करेंगे तो आप के दस्तावेज के आधार पर आप का सत्यापन होगा। सत्यापन करने के बाद सरकार के द्वारा यदि आप एलिजिबल हो जाते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में ₹15000 की आर्थिक सहायता राशि छात्रवृत्ति के रूप में भेज दी जाएगी
Documents -
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए कई प्रकार के दस्तावेज अनिवार्य किए गए हैं जो कुछ इस प्रकार से है:
- विद्यार्थी का आधार कार्ड
- विद्यार्थी के पिता का आधार कार्ड
- विद्यार्थी का बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल प्रमाण पत्र
Comments
Post a Comment