Anganwadi Bharti 2022 : राजस्थान में इस वक्त आंगनबाड़ी पदों पर बंपर भर्तियां हो रही हैं. इसी क्रम में झुंझुनू जिले में भी आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. आज यहां आवेदन का आखिरी दिन है. आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती झुंझुनू, सूरजगढ़, बुहाना, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, खेताड़ी और चिड़ावा परियोजना में होगी.
Anganwadi Bharti 2022 : राजस्थान के निदेशालय, समेकित बाल विकास सेवाएं ने झुंझुनू जिले में आंगनबाड़ी पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. नोटिस में कहा गया है कि जिले की अधीनस्थ परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के स्वैच्छिक मानदेय सेवा के लिए रिक्त पदों हेतु संबंधित परियोजना कार्यालयों में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. नोटिस के अनुसार झुंझुनू जिलें आंगनबाड़ी पदों पर कुल 1033 वैकेंसी है. आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती झुंझुनू, सूरजगढ़, बुहाना, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, खेताड़ी और चिड़ावा परियोजना में होगी.
इन परियोजनाओं के लिए आवेदन ईमेल से करना है. ईमेल आईडी आंगनबाड़ी भर्ती झुंझुनू के नोटिफिकेशन में मिल जाएगा. इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.wcd.rajasthan.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा, कार्यालय में जाकर या डाक से भी आवेदन क सकते हैं.
नोटिस के अनुसार, आवेदक का उसी राजस्व ग्राम/वार्ड (शहरी क्षेत्र) का स्थानीय निवासी होना चाहिए जिस ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया जा रहा हो. यदि उसी वार्ड से कोई आवेदन नहीं होता है तो निकटतम अन्य वार्ड की महिला के आवेदन पर विचार किया जा सकता है.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता पद लिए उम्मीदवार को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए.
– सहायिका के लिए 10वीं पास होना जरूरी है.
– आवेदक का विवाहित होना जरूरी है.
आयु सीमा-
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. लेकिन एससी, एसटी, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और विशेष योग्यजन (गति आधारित प्रमस्तिष्क घात, रोग मुक्त कुष्ठ, बौनापन, एसिड अटैक से पीड़ित और पेशीय दुष्पोषण) के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है. जन्मतिथि के लिए 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट को प्रमाण माना जाएगा.
Comments
Post a Comment