Indian Navy SSR / MR VACANCY

 Indian Navy ने इंडियन अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 का एग्जाम करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो चूका है | जो विद्यार्थी अग्निवीर एसएसआर 2022 के लिए एलिजिबल है। वह विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 15th July 2022 to 22th July 2022 मध्य आवेदन कर सकता है। Indian Navy Agniveer SSR भर्ती 2022 से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस ,फॉर्म फीस, सिलेबस आदि की जानकारी इस आर्टिकल मे दी हुई है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

Indian Navy Agniveer SSR से जुडी मुख्य बाते

  • Indian Navy Agniveer SSR Bharti 2022 में चयनित हो जाने के बाद विधार्थियों को 4 साल बाद रिटायर्ड कर दिया जाएगा कहने का मतलब है की विधार्थियों को 4 साल तक ही सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा।
  • 4 साल के बाद उनमें से 25% अग्निवीरो को परमानेंट कर दिया जाएगा और बाकी बचे हुए अग्निवीरो को रिटायर्ड करके घर भेज दिया जाएगा।
  • अग्निवीरों को 12वीं पास का सर्टिफिकेट दिया जाएगा और जो अग्निवीर 12वीं पास ज्वाइन करेंगे उन्हें इग्नू द्वारा स्नातक डिग्री प्रदान की जाएगी।
  • अग्निवीरों को सैलरी के साथ-साथ हार्डशिप एलाउंस यूनिफॉर्म एलाउंस सीएसडी कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधाएं, ट्रैवल एलाउंस दिया जाएगी जैसे कि एक रेगुलर सैनिक को मिलती है।
  • भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को मासिक ₹30000 की सैलरी दी जाएगी जिसमें प्रतिवर्ष इंक्रीमेंट होगा जिससे कि अंतिम वर्ष तक सैलरी ₹40000 तक की हो जाएगी।
  • मासिक सैलरी में से सेवा निधि पैकेज के रूप में 30 परसेंट कटौती होगी और इतने ही पैसे सरकार द्वारा दिए जाएंगे जिससे कि रिटायर होने पर अग्निवीरों को 11.7 Lakh रुपए सेवा निधि पैकेज के रूप में दिए जाएंगे।
  • वायु सेना से रिटायर होने के उपरांत अग्निवीरों को बैंक द्वारा स्वरोजगार के लिए गारंटी ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • 11.71 लाख का सम्मान निधि पैकेज मिलेगा जिससे विधार्थी को अच्छी सहायता दी मिलने वाली है
  • अग्निवीर जो 4 साल की ड्यूटी के बाद अर्ध सेनिक बलों की भर्तियो में आवेदन करने में प्राथमिकता दी जाएगी
  • अग्निवीरो को पुलिस की भर्तियो में विशेष प्रथामिकता दी जाएगी
  • होम में ज्वाइन होने का मौका मिलगा
  • 40 लाख का इन्शुरन्स सरकार के द्वारा ड्यूटी के दोरान दिया जाएगा
  • अगर ड्यूटी पर तेनात होते हुए वीर शहीद हो जाएगा को परिवार  को 1 करोड़ की राशी और सम्मान निधि का पैकेज मिलेगा
  • साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी और मेडिकल की छुटिया अलग से मिलेगी
Indian Navy Agniveer SSR Recruitment 2022 Eligibility Criteria

  • Candidates Who Have Passed 10+2 Examination with Maths & Physics and at Least One of These Subject :- Chemistry/ Biology/ Computer Science Form Any Recognized Board Will Be Eligible for This Recruitment.

Physical Standards for Indian Navy Agniveer SSR Bharti 2022

  • Height :
    Male – 157 cms
    Female (ST) – 152 cms
  • Running :
    Male – 1.6km in 06.30 Minutes
    Female – 1.6km in 08 Minutes
  • Squats :
    Male – Uthak Baithak – 20 Times
    Female – Uthak Baithak – 15 Times
  • Push Ups :
    Male – Uthak Baithak – 12 Times
  • Bent Knee Sit-ups
    Male – Uthak Baithak – 10 Times
Indian Navy Agniveer SSR Age Limit
  • न्यूनतम उम्र: 17.5 वर्ष
  • अधिकतम उम्र: 23वर्ष
Indian Navy Agniveer SSR Application Fees
  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के OBC/MBC के आवेदक हेतु : 250/-
  • नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के OBC/MBC/EWS के आवेदक हेतु :250/-
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के SC /ST के आवेदन हेतु :0/-
 SELECTION PROCESS - 
  • Short Listing
  • फिजिकल परीक्षा
  • मेडिकल परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट सत्यापन (Document Verification)
HOW TO APPLY -

Agniveer SSR भर्ती 2022 ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार  Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं| इंडियन अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें,

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके पश्चात Recruitment के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म को सही-सही भरने के पश्चात, अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेवे।
DOCUMENTS -
  • 12th मार्कशीट्स
  • आधार कार्ड/ वोटर आईडी /कार्ड लाइसेंस इत्यादि
  •  डिग्री की मार्कशीट(अगर हो तो)
  • जाति प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट
  •  बैंक पासबुक कॉपी(अगर होतो)
Name of the AuthorityIndian Navy
Posts NameAgniveer MR
Total Post200+
Form Start Date15th July 2022
Form Last Date22th July 2022
Exam DateUpdate Soon
Work LocationAll India
Official Websitewww.indiannavy.nic.in


Name of the AuthorityIndian Navy
Posts NameAgniveer SSR
Total Post2800+
Form Start Date15th July 2022
Form Last Date22th July 2022
Exam DateUpdate Soon
Work LocationAll India
Official Websitewww.indiannavy.nic.in

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2022 नगर पालिका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

इंडियन आर्मी अग्निवीर फीमेल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022