New Agniveer Bharti 2022

न्यू अग्निवीर भर्ती 2022 : 12वीं पास करके भारतीय नौसेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. भारतीय नौसेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है. जबकि आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है.

भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकती हैं. नोटिफकेशन के अनुसार अग्निवीर एसएसआर की कुल 2800 वैकेंसी है. इसमें महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल 560 वैकेंसी है.

नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 के संबंध में पूछे जाने वाले कुछ जरूरी प्रश्नों के उत्तर

प्रश्न– नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
उत्तर नौसेना एसएसआर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वी साइंस स्ट्रीम (गणित, भौतिक विज्ञान और केमिस्ट्री/बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस) से पास होना चाहिए.

प्रश्न– नौसेना में अग्निवीर एसएसआर भर्ती के लिए लंबाई कितनी होनी चाहिए ?

उत्तर–  पुरुष – 157 सेमी,  महिला – 152 सेमी

प्रश्न– नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा क्या है ?
उत्तर नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 साल है.

प्रश्न– क्या विवाहित व्यक्ति नौसेना एसएसआर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
उत्तर नहीं. नौसेना एसएसआर भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं.

प्रश्न– नौसेना में अग्निवीर को कितने दिन का का अवकाश मिलेगा ?
उत्तर नौसेना में अग्निवीर को हर साल 30 दिन का अवकाश मिलेगा. इसके अतिरिक्त बीमार पड़ने पर भी अवकाश मिलेगा.

प्रश्न– नौसेना में अग्निवीर की सैलरी क्या होगी ?
उत्तर नौसेना में अग्निवीर की सैलरी पहले साल 30 हजार होगी. दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार और चौथे साल 40 हजार रुपये होगी. हालांकि सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा अग्निवीर कॉर्प्स फंड के लिए कटेगा. इतना ही इस फंड में सरकार डालेगी. चार साल की सेवा पूरी करने के बाद कॉर्प्स फंड में जमा धनराशि सेवानिधि के रूप में ब्याज सहित मिलेगी.

प्रश्न– नौसेना अग्निवीर का क्या लाइफ इंश्योरेंस भी होगा ?
उत्तर- हां. नौसेना अग्निवीर का लाइफ इंश्योरेंस कवर 48 लाख रुपये का होगा.

प्रश्न– नौसेना में अग्निवीर एसएसआर के रूप में चार साल सेवा देने के बाद क्या ?
उत्तर नौसेना में अग्निवीर एसएसआर के रूप में चार साल सेवा देने के बाद स्थायी भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकेगा. हर साल 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी किया जाएगा.

प्रश्न नौसेना अग्निवीर एसएसआर भर्ती 2022 का सेलेक्शन प्रोसेस क्या होगा ?
उत्तर- उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट 12वीं में मिले मार्क्स के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्टिंग राज्यवार की जाएगी. यह वैकेंसी के मुकाबले चार गुना अधिक होगी. कट ऑफ अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न हो सकता है क्योंकि वैकेंसी का आवंटन राज्यवार किया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा.

प्रश्न– नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में क्या होगा ?

उत्तर
-पुरुष अभ्यर्थियों को 1.6 किलोमीटर 6 मिनट 30 सेकेंड में और महिलाओं को 8 मिनट में दौड़ना होगा.
-पुरुष अभ्यर्थियों को 20 और महिलाओं को उठक-बैठक करना होगा.
– पुरुष अभ्यर्थियों को 12 पुश-अप्स और महिलाओं को 10 Bent Knee Sit-ups करने होंगे.

Comments

Popular posts from this blog

Rajasthan Nagar Palika Bharti 2022 नगर पालिका भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

इंडियन आर्मी अग्निवीर फीमेल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Uttar Matric Scholarship 2022